मंगलवार को सुबह वह काम के सिलसिले में घर से निकला था। रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया। किसी ने उसे अचेत अवस्था में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके अलावा उसे मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।