Billionaires Population in India: आप चाहें तो इसे आपदा में अवसर की सबसे कामयाब मिसाल भी कह सकते हैं! कोरोना महामारी के चलते भले ही पूरी दुनिया में आम लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस दौरान भारत समेत दुनिया के कई देशों में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
अमेरिका और चीन के बाद भारत 2021 में अरबपतियों की आबादी के मामले में तीसरे नंबर पर है. रिपोर्ट के अनुसार, इक्विटी बाजार और डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलने के चलते भारत में अरबपतियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. भारत में लगभग 69% अमीरों की संपत्ति में साल 2022 में 10% से अधिक की उछाल की संभावना है. एशिया अरबपतियों के क्लब में अग्रणी बना हुआ है. साल 2021 में दुनिया भर के कुल अरबपतियों में से 36% एशिया में हैं. एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि साल 2016 से 2021 के दरमियान यानी 5 सालों में भारत में अरबपतियों की तादाद 69 फीसदी बढ़ी है.
लगभग पूरी दुनिया में बढ़े अरबपति
दुनिया भर के लगभग सभी हिस्सों में 2020 और 2021 के बीच अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस दौरान, अरबपतियों की संख्या में अमेरिका में 12.2%, रूस और CIS में 11.2%, आस्ट्रेलिया में 9.8%, मध्य पूर्व में 8.8%, लैटिन अमेरिका में 7.6%, यूरोप में 7.4% और एशिया में 7.2% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इस दौरान अफ्रीका में अरबपतियों की संख्या में 0.8% की गिरावट आई है.
भारतीय शहरों में बेंगलुरु पहले नंबर पर
प्रमुख भारतीय शहरों की बात करें तो बेंगलुरु में 226 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति वाले अमीरों की संख्या में सबसे ज्यादा 17.1% का इजाफा हुआ है. दिल्ली ऐसे रईसों की संख्या में 12.4% की बढ़ोतरी के साथ दूसरे और मुंबई 9% की वृद्धि के साथ तीसरे नंबर पर है.
आगे भी होगी बढ़ोतरी
नाइट फ्रैंक का अनुमान है कि पांच सालों में वैश्विक स्तर पर UHNWI की आबादी में 28% की और वृद्धि होगी. इनमें, एशिया और आस्ट्रेलिया में 33% के साथ सबसे ज्यादा वृद्धि होगी. इसके बाद उत्तरी अमेरिका में 28% और लैटिन अमेरिका में भी 28% की बढ़ोतरी का अनुमान है. भारत में UHNWI आबादी 2021 और 2026 के बीच 39% बढ़ने की उम्मीद है.