बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 30 साल की विवाहिता का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर की ग्राम पंचायत पट्टा के गांव पब्बा (कुठाकर) का यह मामला है. विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से झूलता हुआ मिला. महिला ने फंदा लगाया है या फिर उसे लटकाया गया है, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. महिला का पति बिलासपुर पुलिस में होमगार्ड है. मृतका की शिनाख्त पुष्पा (30) पत्नी सतीश कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल घुमारवीं के चिकित्सक द्वारा पुलिस थाना घुमारवीं को सूचित किया गया और पुलिस टीम पुलिस थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर की अगुवाई में सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंची थी. पुलिस को बताया गया कि इस महिला फंदा पर लटकी हुई मिली है।
एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि डीएसपी अनिल ठाकुर को घटना के बारे में सूचित किया गया और डीएसपी अनिल ठाकुर भी सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचे. प्रारंभिक जांच में मृतका के गले पर फंदे का निशान पाया गया. एसएफएसएल टीम को भी सूचित किया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर बारीकी से जांच पड़ताल की।. मृतका का पति होमगार्ड के रूप में पुलिस थाना घुमारवीं में अपनी सेवाएं दे रहा है।
Fresh Update : डीएसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की आत्महत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व मामले की जांच की जा रही है। इस केस को धारा 306 में दर्ज किया गया है।
कुल्लू से परिजन पहुंचे, हत्या क लगाया आरोप
पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सूचित कर दिया है और महिला अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई है. बताया जा रहा है महिला का मायका कुल्लू में है और उसके परिजन बहुत संख्या में घुमारवीं पहुंचे थे. उन्होंने पति सहित ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है।