जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 18-19.02.2022 की रात को थाना ड़लहौजी के पुलिस दल ने बनीखेत के पास नाकाबंदी के दौरान चम्बा की तरफ से आ रही एक गाड़ी की शक के आधार पर तलाशी लेने पर कुल 718 ग्राम चरस बरामद हुई ।
जिसपर गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति नरेंद्र कुमार निवासी गाँव बन्जली डाॅ गनेड तहसील चुराह उम्र 26 वर्ष, रफीक मुहम्मद निवासी गाँव कलुंडा डाॅ गनेड तहसील चुराह उम्र 29 वर्ष एवं मुहम्मद इकबाल निवासी गाँव शिकारी डाॅ गनेड तहसील चुराह जिला चंबा उम्र 26 वर्ष के खिलाफ पुलिस थाना ड़लहौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20, 25 और 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।