जानकारी के अनुसार घास लेकर लौट रही महिला ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बीते शुक्रवार शाम 5:10 बजे चालक शिमला से शाल-चनोग रूट पर गया हुआ था। इस बस का परिचालक स्थानीय है। वह शाम को अपने घर चला गया था जबकि चालक कमरे में ही था। शाम को उसने खाना खाया और अपने कमरे में सो गया। सुबह 8:10 बजे यह बस बलैण से शिमला के लिए चलती है। सुबह जब वह तय समय पर बस के पास नहीं पहुंचा तो परिचालक ने इसे फोन किया। चालक का फोन कमरे में ही था लेकिन वह वहां पर मौजूद नहीं था।
परिचालक ने इसकी सूचना अपने कार्यालय को दी। सुबह 9:30 बजे जतोग चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय प्रधान भी सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंच चुके थे।