बिलासपुर : हैरानी! 12 साल से पेंडिंग है 15 बिसवा जमीन की तकसीम : जानिए पूरा मामला

News Updates Network
0
बिलासपुर : बिलासपुर जिला में रेवेन्यू विभाग से संबंधित एक और मामला सामने आया है जिसमें 15 बिसवा जमीन की तकसीम 12 साल से लंबित पड़ी है । हाल ही में इससे पहले एक मामला ऑयल पंचायत बिलासपुर का सामने आया था जिसमें 2 बीघा जमीन की तकसीम भी 7 साल से लंबित पड़ी है। 
एक और मामला आया सामने

वही बिलासपुर मंगरोट निवासी राजन कांत का कहना है कि मेरी माता जी श्रीमती सीता शर्मा  ने 2007 में जमीन खरीदी थी व जमीन की तक्सीम के लिए माननीय तहसीलदार के पास केस किया था जिसके बाद तहसीलदार ने 2009 में फैंसला दिया । उसके बाद दूसरी पार्टी ने एसडीएम के पास अपील की थी । फिर भी माननीय तहसीलदार ने उस फैंसले को बरकरार रखा। हैरानी की बात तो यह है की उस फैंसले का ऑर्डर अभी तक पटवारी साहब के पास नहीं पहुंचा है । इस वजह से हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ था है। 

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की शिकायत :

राजन कांत का कहना है की बहुत बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की परंतु कोई समाधान नहीं मिला । यह सिर्फ दिखावे के लिए ही हेल्पलाइन चलाई गई है कोई समाधान इस हेल्पलाइन पर नहीं मिलता है । यहां पर सिर्फ उच्च अधिकारियों को ही शिकायत को ट्रांसफर करने का काम किया जाता है ।

उपायुक्त बिलासपुर से किया निवेदन :

राजन कांत ने उपायुक्त बिलासपुर से निवेदन किया है की जल्द से जल्द जमीन की तकसीम करवाई जाए । यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो हमें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ सकता है जिसकी जिम्मेदारी बिलासपुर प्रशासन की होगी ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top