हिमाचल: पुलिस के हाथ लगी सफलता, चरस की खेप के साथ चम्बा के 3 युवक गिरफ्तार
By -
Saturday, February 19, 2022
0
कांगड़ा : पुलिस थाना शाहपुर के तहत गांव सारनू में पुलिस ने 3 युवकों से चरस की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब गश्त पर जा रही तो सारनू गांव में 3 युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त युवकों के कब्जे से 582 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियाें को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान विक्की चौहान, विजय कुमार व रामपाल चौबिया के रूप में हुई है। उक्त तीनों आरोपी चम्बा जिला के रहने वाले हैं।