रविवार सुबह करीब 11 बजे युवक की मां घर में नहीं थी तो उसने कमरे की छत में डाले गए गार्डर से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मां जब घर आई तो बेटे को फंदे से लटका देख शोर मचाया। घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।
लोगों ने पंचायत प्रधान सुमन मेहरा को सूचित किया जिन्होंने लंबागांव पुलिस को इसकी सूचना दी। लंबागांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेज दिया। लंबागांव पुलिस के एसएचओ केसर सिंह ने इसकी पुष्टि की है।