उन्होंने रविवार को जसवां में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उपचुनावों में 4 सीटें जीतने के बाद विपक्ष के नेता होश में नहीं हैं और उन्होंने अब अपने आप को भगवान मानना शुरू कर दिया है। विपक्ष के नेता की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा कभी पूरी नहीं होगी क्योंकि उन्हें हरोली में हराने के लिए कांग्रेस के भीतर ही एक बड़ा धड़ा काम कर रहा है।
मुकेश अग्निहोत्री जिस मुख्यमंत्री के खिलाफ असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हीं की कृपा से आज वे विपक्ष के नेता हैं। अवैध खनन पर दिए गए मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार करते हुए ठाकुर ने कहा कि पंजाब के अधिकांश कांग्रेसी नेताओं को उस समय खनन के पट्टे दिए गए, जब मुकेश अग्निहोत्री उद्योग मंत्री थे।
खनन के लिए लीज ही नहीं बल्कि इन लोगों को क्रशरों का मालिक भी कांग्रेस सरकार ने बनाया। चिट्टे के धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर कांग्रेस मेहरबान रही। उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री को सलाह देते हुए कहा कि वह स्वयं को प्रदेश में बड़ा लीडर स्थापित करने के लिए असभ्य भाषा का प्रयोग न करें। मर्यादा में रहकर ही बात करें।