उन्होंने बताया कि 01 फरवरी से आज तक नशा अधिनियम के अधीन ग्यारह अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें 9 किलो 333 ग्राम चरस, 34.129 ग्राम चिट्टा व 3840 नशीली गोलियां लोमोटिल को कब्जे में लिया जा चुका है और नशे के कारोबार में लिप्त 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा नशीली गोलियों के एक मामले में वित्तीय जांच शुरू की गई है
जिसके तहत आरोपी के खाते में 44 लाख रुपए फ्रीज करके आगामी कार्यवाही शुरू की गई है। उन्होने लोगों से आग्रह है कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों की सूचना पुलिस को उपलब्ध करवाएं। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।