इस बात की जानकारी सुबह जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मौके पर जाकर आसपास के इलाके को खंगाला। बता दें कि इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति 2014 में स्थापित की गई थी और यहां पर आम दिनों विशेषकर शनिवार और मंगलवार के दिन सैंकड़ों श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं।
वहीं बजरंग दल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने कुल्लू पुलिस से इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना से हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है, ऐसे में दोषियों को जल्द से जल्द कड़कर सलाखों के पीछे डाला जाए। वहीं देवदार निवासी जय नंद शर्मा ने बताया कि वह जब सुबह पूजा करने के लिए मंदिर में आए तो उन्होंने देखा कि हनुमान जी की मूर्ति नहीं है।
जब मूर्ति के बारे में उन्होंने यहां पूजा करने वाले साधु से पूछा तो उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा मूर्ति को तोड़कर ब्यास नदी में फैंक दिया गया है, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि मंदिर के आसपास का एरिया सुनसान रहता है। इसलिए यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।