Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर : सात सालों से नहीं हुई 2 बीघा जमीन की तकसीम , मकान की हालत बेहद खराब : जानिए पूरा मामला

News Updates Network
By -
0
बिलासपुर : जिला में पिछले सात सालों से 2 बीघा जमीन की तकसीम न होने का मामला सामने आया है । बिलासपुर जिला की ओयल पंचायत का यह मामला है । 2016 से 2 बीघा जमीन की तकसीम अभी तक नहीं हुई है । जिसके चलते केसरी देवी बहुत ही परेशान है । 
ऑयल निवासी केसरी देवी का कहना :

बिलासपुर ऑयल निवासी केसरी देवी का कहना है की 2 बीघा जमीन के तीन हिस्से होने है जो अभी तक 7 सालों से नहीं हुए है । मैं बहुत ही खराब हालत के कमरे में गुजारा कर रहीं हूं । हमने बहुत बार तहसीलदार बिलासपुर से निवेदन भी किया की मौके पर आकर देखा जाए की मेरे मकान की हालत कैसी है । परंतु आज तक वो मौका भी नहीं हुआ । इस दो बीघा जमीन का 13 बिसवा जमीन मेरे हिस्से में आनी है परंतु मुझे यही पता नहीं की वो 13 बिसवा कहां है । मैं अपना मकान कहां बनाऊं । 

तीन बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की शिकायत 

केसरी देवी का कहना है की तीन बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की परंतु कोई समाधान हमें नहीं मिला है।

वहीं केसरी देवी निवासी ऑयल ने उपायुक्त बिलासपुर से निवेदन किया है की जल्द से जल्द 2 बीघा जमीन की तकसीम करवाई जाए व अधिकारी को भेजकर मौके पर मकान का निरीक्षण करवाया जाए । इस समस्या का समाधान किया जाए ।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!