राष्ट्रीय डेस्क : भारतीय जनता पार्टी जब सत्ता में नहीं थी तो बड़े बड़े वादे करके बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई । बीजेपी ने बहुत बड़े बड़े वादे किए जिसमें गैस सिलेंडर , पेट्रोल- डीजल अन्य बहुत कुछ सस्ता करने का वादा किया था परंतु आज जब सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तब लोगों को लूटने में कोई कसर इस सरकार ने नहीं छोड़ी है । कालाधन लाने का वादा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया था परंतु आज कालेधन पर कोई बात तक नहीं करता है ।
वर्तमान स्थिति में पेट्रोल और डीजल के रेट आसमान छू रहे है ।हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव के पहले 110 से 115 पेट्रोल प्रति लीटर हिमाचल प्रदेश में पहुंच गया था ।जैसे ही भारतीय जनता पार्टी हिमाचल में सभी सीटों पर उपचुनाव हारी एक दम से 15 से 20 रूपए सस्ता कर दिया गया । स्वामी बाबा रामदेव ने चुनावों के दौरान कहा था की जैसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी 35 से 40 रूपए प्रति लीटर डीजल और पेट्रोल देश की जनता को मिलेगा परंतु इसके ठीक विपरीत हुआ ।
बीजेपी ने कहां था गैस सिलेंडर सस्ता करेंगे पर ऐसा भी नहीं हुआ इस सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत को दोगुना से भी अधिक कर दिया।जो गैस सिलेंडर 2014 - 2015 में 400 से 500 रूपए में मिलता था वह आज वर्तमान स्थिति में 900 से 1000 रूपए में मिल रहा है । सभी वादे भारतीय जनता पार्टी के फेल हो चुके है ।
जनता के साथ वर्तमान सरकार सरासर धोखा किया है । खाने पीने की चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही है । जो सरसों का तेल 100 - 120 रूपए प्रति लीटर हुआ करता था वह वर्तमान सरकार में 220 - 230 रूपए प्रति लीटर पहुंचा । जिससे जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।