बिलासपुर : बिलासपुर चौक पर आज से कटेंगे ऑनलाइन चालान, मोबाइल पर आएगा मैसेज

News Updates Network
0
बिलासपुर: शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर अब पुलिसकर्मी मौजूद हो या न हो लेकिन यातायात नियमों की अवहेलना पर चालान ऑटोमेटिक कट जाएगा। हाईवे पर लगाया आईटीएमएस यानी इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम नंबर प्लेट स्कैन कर चालान काट देगा।

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बिलासपुर बस अड्डा चौक के दोनों ओर लगाए इस सिस्टम को जिला पुलिस एक फरवरी से लागू कर देगी। इस सिस्टम को गत सात दिन तक ट्रायल बेस पर जांचा गया है। इस सिस्टम ने 972 वाहन चालकों को यातायात नियमों की अवहेलना करते पकड़ा है।

एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि इससे सड़कें और सुरक्षित होंगी। सिस्टम के लागू होने से पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सिस्टम में नंबर प्लेट डीप रीडर कैमरा और सॉफ्टवेयर से गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो क्लिक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले का ई-चालान होगा।

इस माध्यम से तीन तरह के ओवरस्पीड, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेल्मेट के 24 घंटे ऑनलाइन ई-चालान होंगे। जैसे ही वाहन चालक ने यातायात के नियमों उल्लघंन किया वैसे ही चालान जरनेट होकर सीधे मोबाइल नंबर पर मेसेज पहुंच जाएगा।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर में संबंधित विभाग की स्पीड लिमिट 30 तय की गई है। इसके बाद सिस्टम में अधिक स्पीड होने का चालान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को संदेश नहीं जाएगा, उसे भी सिस्टम कवर करेगा। उस मामले में वह चालान शीघ्र कोर्ट को भेज दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इस सिस्टम के प्रति जागरूक हो जाएं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top