Weather Report : प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम, जानिए कब तक रहेगा मौसम खराब

News Updates Network
0


शिमला : हिमाचल में एक बार फिर लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 2 दिन प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी है। 2 फरवरी को राज्य के मैदानी क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि होने की आशंका है। 


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 3 फरवरी को मैदानों में भारी बारिश-ओलावृष्टि और पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है। 4 व 5 फरवरी को भी मौसम खराब रहेगा लेकिन किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कुछ जगह सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है। 


इसके अलावा बिजली और पेयजल स्कीमों को भी नुक्सान पहुंच सकता है। खराब मौसम के बीच लोगों को सलाह दी गई है कि घरों से बाहर निकलते समय एहतियात बरतें। खासकर सैलानी बर्फबारी वाले व ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर यात्रा करने से परहेज करें।

2 से 5 फरवरी तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। 2 से 5 फरवरी तक राज्य में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी भागों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर चल सकता है, जिससे पूरे प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा। मैदानी क्षेत्रों में 2 फ रवरी को बारिश जबकि पहाड़ी भागों में 3 फरवरी को बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम साफ  बना रहा और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया। दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री का उछाल आया।

न्यूनतम तापमान पर एक नजर

लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कड़ाके की ठंड जारी है और न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -8.9 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं कल्पा -4.1, शिमला 3.2, सुंदरनगर 2.3, भुंतर 2.7, धर्मशाला 6.2, ऊना 7.4, नाहन 7.1, पालमपुर 3.2, सोलन 1.4, मनाली 0.6, कांगड़ा व मंडी 5, बिलासपुर 5.5, हमीरपुर 6, चम्बा 4, डल्हौजी 1.6, कुफरी 1.1, जुब्बड़हट्टी 5.2 और पांवटा साहिब में 7.1 डिग्री दर्ज किया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top