हिमाचल : हिमाचल कांग्रेस के विधायक अनिरूद्ध सिंह से सब इंस्पेक्टर ने की बदसलूकी, किया सस्पेंड

News Updates Network
0
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला से सटे कुसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरूध सिंह की शिकायत पर शिमला पुलिस के सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है. सब इंस्पेक्टर पर ट्रैफिक व्यवस्था के दौरान विधायक से बदसलूकी का आरोप है. विधायक ने शिमला की एसपी से इसकी शिकायत की थी. साथ ही विधानसभा में भी मामला उठाया था. अब सीएम ने जानकारी दी है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर पवन बन्याल को सस्पेंड किया गया है।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथा दिन सदन में प्रश्नकाल से पहले कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह से पुलिस पुलिस सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी का मामला उठा. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मामला उठाया और कहा कि ऐसा वाक्या एक बार जयराम ठाकुर के साथ भी हुआ था जब वे विधायक थे. मुकेश अग्निहोत्री ने सब इंस्पेक्टर को सेवा से निलंबित करने और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने सदन में विशेषाधिकार के तहत यह मामला रखा।

क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर

जबाव में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार उचित नहीं है. सीएम ने सदन में कहा क विधायक अनिरुद्ध सिंह ने एसपी शिमला को शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और  जांच एएसपी को सौंपी गई है. किसी भी प्रतिनिधि के साथ इस प्रकार की बदसलूकी की इजाजत नहीं है. ऐसा हो सकता है कि काम का दबाव अधिक हो, लेकिन फिर भी ऐसा व्यवहार सहन नहीं होगा. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस मामले को सदन के विशेष कमेटी को भेजा गया है।

दरअसल, विधायक अनिरूध सिंह के साथ यह घटना 22 फरवरी को हुई है. शिमला के ओल्ड बस स्टेंड के पास जाम लगा हुआ था. अनिरूद्ध सिंह चंडीगढ़ से शिमला लौट रहे थे और खुद गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान सब इंस्पेक्टर आया और जल्दी गाड़ी हटाने के लिए कहा. अनिरूध सिंह ने सब इंस्पेक्टर से विनम्रता से बात करने के लिए कहा और साथ ही अपना परिचय भी दिया. लेकिन इंस्पेक्टर ने बदलसूकी की. अब सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. अनिरूद्ध सिंह आनंद शर्मा के शिमला दौरे के चलते बिजी थे, इसलिए देरी से मामले की शिकायत की गई।

अनिरूद्ध शर्मा ने बताया कि खराब व्यवहार किया और मैंने इतना कहा कि अपशब्दों का इस्तेमाल ना करें. वह मुझे जानते नहीं थे. हालांकि, उतरकर मैंने कहा कि मैं आपकी शिकायत कंरूगा. कुछ टैक्सी वाले भी वहां पहुंचे हुए थे. रात को ही मैंने डीएसपी कमल को शिकायत की. लिखित शिकायत 25 फरवरी को दी गई है. डीजीपी हिमाचल से भी बात की गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top