दरअसल, बर्फबारी के चलते ढली-चलौठी वाईपास सड़क पर जेसीबी मशीन बहाली में जुटी थी। इस दौरान मशोबरा खंड का आपातकालीन वाहन ढली की तरफ जा रहा था। इस बीच सड़क किनारे पैदल चल रही छात्रा के मुंह से वाहन का शीश जा टकराया। करीब पांच मीटर आगे जाकर वाहन चालक ने ब्रेक लगाई। छात्रा को अस्पताल ले जाकर उपचार दिया गया।
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने के बाद पीड़ित के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस ने चालक का ब्लड सैंपल जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि हादसे में घायल छात्रा की हालत स्थित है। चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।