हिमाचल : प्रदेश में हुआ डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का गठन

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश में सक्रिय डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्मस के लिए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का गठन किया गया है। मीडिया व्यवसायी सहज गोयल संस्था के चेयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संजीव शर्मा एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार चुने गए हैं, जबकि मीडिया उद्यमी सुश्री रति बाली को संस्था का मुख्य संरक्षक बनाया गया है। सोलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्था के सचिव कीर्ती कौशल और प्रवक्ता मनोज ठाकुर ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि एडवाइजरी बोर्ड के अलावा कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसमें सोलन निवासी पंकज सूद को अध्यक्ष, शिमला से पराक्रम चंद को उपाध्यक्ष, हमीरपुर से अरूण ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया, जबकि सचिव के तौर पर मंडी से मुकेश ठाकुर, सोलन से कीर्ती कौशल, कांगड़ा से विकास मेहरा और हमीरपुर से रजनीश हिमाचली को चुना गया। जबकि प्रवक्ता के तौर पर मनोज ठाकुर और संगठन सचिव के पद पर मुकुलदेव रक्षपति को नियुक्ति दी गई है। 

डिजिटल मीडिया के सदंर्भ में हिमाचल सरकार द्वारा नई प्रस्तावित डिजिटल मीडिया पॉलिसी के लिए सुझाव व आपत्ति दर्ज करना संस्था का प्राथमिक उद्देश्य है, जबकि भविष्य में संस्था के माध्यम से डिजिटल मीडिया में कार्यरत प्रतिभाओं के कल्याण के लिए और सरकार से राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर उनकी मान्यता के लिए प्रयास किए जाऐंगे। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के माध्यम से हिमाचल में काम कर रहे डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटरर्स के लिए जल्द ही डिजिटल मीडिया अवॉर्ड का भी आयोजन किया जाना है। 

र्कीती कौशल और मनोज ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में कार्यरत ऐसे सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनके किसी भी माध्यम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं या वेबसाईट में महीने के 50 हजार से ज्यादा यूनिक विजिटरर्स हैं, ऐसे सभी मीडिया हाउसेस को एसोसिएशन में सदस्यता का निमंत्रण दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top