घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों को बाहर निकाला। सुंदरनगर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। कार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बुद्धी सिंह (34) सुपुत्र रोशन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर, हेमराज (37) पुत्र मोहनलाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर, कुशाल सिंह (37) पुत्र गोविंद सिंह गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर, यादव (33) सुपुत्र दिल्लू राम गांव घेरा डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर के रूप में हुई है।
मंडी : सड़क हादसा ! खाई में गिरी कार चार लोगों को हुई मौत : पढ़े पूरी खबर
Thursday, February 03, 2022
0
सुंदरनगर के निहारी में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए सभी चारों लोग स्थानीय हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के तहत जरल पंचायत के ओड़ीधार क्षेत्र में कार गहरी खाई में गिर गई।
Share to other apps