खुदकुशी : ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी : पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना गगरेट के तहत ऑनलाइन ठगी का शिकार महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई थी। जिसमें महिला को लॉटरी के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रुपये को चपत लगी थी। 

गरीब महिला इस ठगी के बाद खासी परेशान रहती थी। महिला का पति दिहाड़ी लगा कर कड़ी मेहनत से परिवार को चला रहा था, परंतु महिला अपनी लॉटरी निकलने के झांसे में आ गई व अपने गहने जेवर बेच कर व किसी से सहायता लेकर लगभग डेढ़ लाख रुपये गंवा दिए थे। 

परिजन महिला को इलाज के लिए गगरेट अस्पताल ले गए थे, लेकिन महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया परंतु परिजन उसे होशियारपुर ले जा रहे थे तो रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा महिला के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ने की। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top