गरीब महिला इस ठगी के बाद खासी परेशान रहती थी। महिला का पति दिहाड़ी लगा कर कड़ी मेहनत से परिवार को चला रहा था, परंतु महिला अपनी लॉटरी निकलने के झांसे में आ गई व अपने गहने जेवर बेच कर व किसी से सहायता लेकर लगभग डेढ़ लाख रुपये गंवा दिए थे।
परिजन महिला को इलाज के लिए गगरेट अस्पताल ले गए थे, लेकिन महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया परंतु परिजन उसे होशियारपुर ले जा रहे थे तो रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा महिला के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ने की।