बलवीर खन्ना ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके घर में उसका नौकर दीपक जोकि नेपाली मूल का है, उसने अपने अन्य 3 नेपाली साथियों को बुलाया और उसे व उसकी पत्नी को घर में बांध दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी पत्नी के मुंह को भी जोर से दबाया, जिससे उसके दांत भी टूट गए हैं। यही नहीं, तीनों नेपाली अलमारी के लॉकर का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे 2,80,000 रुपए, 3 सोने की अंगूठियां, 2 फोन व 4 हाथ में पहनने वाली घड़ियां लेकर भाग गए हैं।
आरोपी मारने की नीयत से दंपति के हाथों व मुंह को कपड़े से बांध कर अंदर कमरे में बंद कर गए। बड़ी मुश्किल से दंपति ने अपने आप को बचाया है। पुलिस ने छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को ढूंढने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों का पता लगाया जाएगा।
पुलिस जगह-जगह पर आरोपियों को ढूंढने के लिए छानबीन कर रही है। गौर रहे कि राजधानी में इससे पहले भी चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन बंधक बनाकर पैसे लूटने व अंगूठियां चोरी करने का यह मामला पहली बार सामने आया है। इससे अन्य लोगों के बीच भी हड़कंप मच गया है।