बरामद हुई 12.65 ग्राम हेरोइन
मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू पुलिस की विशेष टीम बजौरा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मौके पर एचआरटीसी बस नंबर एचपी 66ए-2523 मौके पर आ पहुंची, जिसे जांच के लिए रोका गया। बस की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने जब सीट नंबर 19 पर बैठे युवक की तलाशी ली तो उन्हें उसके पास से 12.65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
अदालत में किया जाएगा पेश
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले के संदर्भ में आगामी जांच करने में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपित को पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया जाएगा।