आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह के अटल चौक में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरिंदर भारद्वाज ने की मौसमी मिजाज के साथ साथ चुनावी सरगर्मियां अब चुराह क्षेत्र में तेज हो चुकी हैं भाजपा हो चाहे कांग्रेस पार्टी दोनों पार्टियां अपनी पार्टी को मजबूत करने में लग गई हैं कांग्रेस पार्टी की इस मीटिंग मै इस बात को लेकर भी चर्चा की गई कि सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी से कई दावेदार टिकट की दौड़ में है ऐसे में भारद्वाज का कहना है कि हाईकमान जिस भी कैंडिडेट को टिकट देगी वही कांग्रेस से चुनाव लड़ेगा अनुचित प्रचार करने से बचें दावेदारी हर कोई रख सकता है लेकिन पार्टी के लिए काम करना भी अति आवश्यक है उनका साफ तौर पर कहना है कि वो निस्वार्थ भाव से पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करना चाहिए!
सोशल मीडिया में छाए यशवंत खन्ना ,प्रकाश भूटानी
सोशल मीडिया के अनुसार अभी कांग्रेस में टिकट की दावेदारी में यशवंत खन्ना, प्रकाश भूटानी, सुरेंद्र भारद्वाज, प्रमुख हैं लेकिन कांग्रेस हाई कमान किसे अपना प्रत्याशी बनायेगी वो भविष्य के गर्भ में छिपा है! लेकिन कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी के बुजुर्ग वाले व्यान को लेकर के युवा वर्ग में काफी खुशी और सोशल मीडिया में दोनों युवा चेहरे प्रचलित हो रहे हैं
विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज पर बरसे पूर्व विधायक
उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पर भी तंज कसते हुए कहा उन्होंने केवल अपना ही विकास किया है पूर्व विधायक ने कहा कि कॉलेज तिस्सा में स्टाफ की कमी है सिविल हॉस्पिटल तिस्सा जंहा पानी की कमी के साथ साथ अल्ट्रा साउंड न होने से जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विधान सभा उपाध्यक्ष को जनता के कार्यों से कोई सरोकार नहीं चूना लगाने वाली बात पर सुरिंदर भारद्वाज ने कहा की चुराह का कोई भी पत्थर उठा कर देखें सब पर कोंग्रेस पार्टी द्वारा किया हुआ विकास दिखेगा और हंसराज ने जनता को काफी चूना लगा दिया है और चूना नहीं लगाने दिया जायेगा जनता सब जानती है कि विकास किसने किया किसने नहीं अब 2022 के चुनावों में भाजपा की हार निश्चित है
क्या कहते हैं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज
1952 में पंडित विद्याधर जी ने पहली बार चुराह से चुनाव लड़ा था 1952 से लेकर आज तक चुराह में कोई विकासात्मक कार्य नहीं हुआ चुराह की जनता का शोषण कांग्रेस द्वारा किया गया है चुराह का हर ग्रामीण कह रहा है की चुराह में जो भी विकास हुआ है वो विगत पांच वर्षो में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुआ है कांग्रेस पार्टी ने तो हमेशा ही जनता का शोषण किया है और चुराह की जनता 2022 में भी इनको मुहतोड़ जवाब देगी चुराह में कांग्रेस पार्टी की बुरी हार निश्चित है