बिलासपुर : बिलासपुर में लंबे समय से सीटी स्कैन की सुविधा क्षेत्रीय अस्पताल में नहीं थी जिससे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था और लोगों को ज्यादा पैसे देकर अस्पताल के बाहर टेस्ट करवाना पड़ता था परंतु सरकार के कार्यकाल के अंतिम वर्ष में बिलासपुर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हुई। बहरहाल यह 4 सालों से बिलासपुर अस्पताल में स्थापित नहीं हो सकी ।
यह एक चुनावी एजेंडा भी माना जा सकता है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं यह मशीन चार साल पांच महीने से बिलासपुर अस्पताल में क्यों स्थापित नहीं हो सकी यह एक बहुत बड़ा सवाल है 4 साल 5 महीने तक लोगों को लूटने का धंधा क्यों चालू रखा जब चुनाव नजदीक आए तभी इस मशीन को अस्पताल में स्थापित किया गया क्या सरकार को 4 साल 5 महीने तक लोगों की समस्या समझ में नहीं आई।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तभी सरकार को जनता की याद आती है, शायद वोट ऐंठने के लिए सीटी स्कैन की मशीन को चुनावी वर्ष में बिलासपुर अस्पताल में स्थापित कर दिया गया । जो 4 साल पांच महीने से नहीं हो सकी थी ।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने यह कहा :
वही पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि बिलासपुर अस्पताल में 4 साल 5 महीने से क्यों सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी उन्होंने कहा कि सदर विधायक सुभाष ठाकुर इस बात का जवाब दें की 4 साल 5 महीने से जनता को लूटने का धंधा क्यों चालू रखा क्यों समय पर जनता को सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई ।