पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर युवक के परिजनों को भी अवगत करवाया गया है। साथ फॉरेसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चमन रविवार को ही कॉलेज होस्टल पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इस युवक ने होस्टल के कमरे में पंखे के साथ रस्सी से फंदा लगा लिया। इसकी जानकारी होस्टल के ही छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन को दी गई। वहीं पुलिस को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने पर जहां सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
DSP राजकुमार भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फॉरेसिंक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि अभी तक युवक द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह छात्र बीसीए फाइनल ईयर का छात्र बताया जा रहा है।