एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी घुमारवीं उपमंडल की एक महिला के साथ करीब 6 वर्ष पहले फेसबुक से परिचित हुआ था। इसके बाद वे लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे। 3 फरवरी को आरोपी महिला के साथ मिलने घुमारवीं आया था, लेकिन उन दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी महिला का मोबाइल फोन लेकर चला गया।
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। जांच का जिम्मा महिला पुलिस थाना बिलासपुर को सौंपा गया। पुलिस ने आरोपी को थाना में तलब किया। जिस पर आरोपी 8 फरवरी की रात को बिलासपुर पहुंचा। 9 फरवरी को आरोपी जब सदर थाना के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के किनारे वर्षाशालिका में खड़ा था तो कुछ पुलिसकर्मी वहां पास ही एक दुकान में चाय पीने आए।
पुलिसकर्मियों को आरोपी नशे की हालत में लगा। उन्होंने उससे पूछताछ शुरू की तो वह घबरा गया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसमें 3 कारतूस लोड किए गए थे। इसके अलावा उसकी जैकेट में एक सल्फास की डिब्बी भी पाई गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह घुमारवीं में महिला की हत्या करने आया था और उसके बाद खुद सल्फास निगल कर आत्महत्या करने वाला था। आरोपी ने देसी कट्टा कहां से खरीदा था और वह किस माध्यम से बिलासपुर पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।