नाहन : बुधवार रात्रि पुलिस की एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बेचड़बाग के नजदीक ठाकुर भोजनालय के पास एक व्यक्ति के कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद की है। आरोपी खाल को एक कैरी बैग में लिए खड़ा था। टीम ने इस कार्रवाई को डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया।
एएसपी बबीता राणा ने बताया कि आरोपी की पहचान गांव संगेलधार डाकघर जाख तहसील व थाना श्रीनगर जिला पौड़ी गडवाल उत्तराखंड के रूप में हुई है। आरोपी गाड़ी से लिफ्ट लेने की फिराक में था।
खाल की पुष्टि करने के लिए मौके पर वन विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी तेंदुए की खाल को अपने पास रखने का कोई भी लाइसैंस या परमिट पेश नहीं कर पाया।
उन्होंने बताया कि तेंदुआ वन्य प्राणी अधिनियम 1972-ए के शैड्यूल 1 का प्राणी है और इसी अधिनियम की धारा 40 के तहत कोई व्यक्ति तेंदुए की खाल बिना किसी लाइसैंस या परमिट के नहीं रख सकता है। आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत थाना रेणुकाजी में मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।