बिलासपुर :जिला कांग्रेस सेवादल के जिला महामंत्री संदीप सांख्यान ने कहा कि उन्होंने 23 मई, 2021 को ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली पर प्रदेश सरकार की अव्यवहारिकता का मसला उठाया था, लेकिन किसी भी प्रदेश सरकार के मंत्री विधायक और प्रशासनिक अधिकारी ने उस मसले को गम्भीरता से नहीं लिया। जिसका खमियाजा जिला सिरमौर के पछांद विधानसभा क्षेत्र के गरीब परिवार को भुगतना पड़ा और अपनी नन्ही सी बच्ची को अपनी जान गवानी पड़ी।
रमेश कुमार की बेटी काजल को इसलिए पिछले दिनों इसलिए आत्महत्या करनी पड़ी थी कि उसके पास स्मार्टफोन नहीं था और वह स्कूल की क्लास लगाना चाहती थी और उसके पिता के पास स्मार्टफोन खरीदने के पैसे नहीं थे। संदीप सांख्यान ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से पूछा है कि यह कैसी विडंबना है कि एंड्रॉयड फोन न होने से आठवीं क्लास की बच्ची ने खुदकुशी कर ली।
यह प्रदेश में कैसी शिक्षा पद्धति है, और इसके बाबत संदीप सांख्यान ने बाकायदा मीडिया में बात करके बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ आवाज भी उठाई थी लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंग पाई थी। जिला सिरमौर के पछांद विधानसभा क्षेत्र में घटित इस घटना ने सरकार को शर्मसार किया है वहीं पर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर भी कड़ा प्रहार किया है।