न्यूज अपडेट्स
लुधियाना/बिलासपुर, 19 दिसंबर। (अनिल) बिलासपुर डिपो की HRTC बस के साथ बिलासपुर से लुधियाना रूट पर गए परिचालक का कैश बैग और टिकट मशीन चोरी होने का मामला सामने आया है। यह वारदात उस समय हुई जब चालक और परिचालक रूट पूरा करने के बाद रात के समय लुधियाना बस अड्डे के भीतर बस में सो रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने बस का शीशा खोलकर भीतर प्रवेश किया और परिचालक का कैश बैग तथा मशीन चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर HRTC स्टाफ को लगी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
बताया जा रहा है कि लुधियाना बस अड्डे में रेस्ट रूम की कोई व्यवस्था नहीं है, जिस कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के चालक-परिचालकों को मजबूरी में बसों में ही रात बितानी पड़ती है। हिमाचल से लुधियाना के लिए HRTC की कई बसें प्रतिदिन संचालित होती हैं, लेकिन स्टाफ के लिए सुरक्षित और आरामदायक ठहराव की व्यवस्था न होने से ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है।
उधर, लुधियाना बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज ने पुष्टि करते हुए बताया कि रात के समय HRTC बस के परिचालक का कैश बैग चोरी होने की सूचना मिली है। इस संबंध में SHO को अवगत करा दिया गया है और मामला दर्ज कर FIR पंजीकृत की जाएगी, जिसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
