बस में सवार थे 30 से 35 यात्री
बता दें कि घटना के समय बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हरिद्वार से रामपुर के सराहन की ओर जा रही थी। वहीं ट्रक भी ठियोग की ओर जा रहा था लेकिन गलू के पास बर्फ पर फिसलने के बाद बस की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इससे बस का कंडक्टर साइड का एक शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अगली सीटों पर बैठी सवारियों को इससे चोटें आई हैं। इस घटना के बाद डीसी शिमला आदित्य नेगी और एसडीएम ठियोग सौरव जस्सल मौके पर पहुंचे और उन्होंने विभाग अधिकारियों को बर्फ हटाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। घटना के बाद मौके पर बर्फ की मोटी परत को खोकदर निकाला गया।
बर्फबारी के कारण खतरनाक है सफर
बीते सप्ताह कुफरी और फागू के बीच 2 फुट ताजा हिमपात हुआ है। दो रोज पहले ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को पूरी तरह वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया है, लेकिन रात के वक्त मौसम साफ रहने से सड़क पर कोहरा जम जाने से सड़क पर वाहन दौड़ाना खतरे से खाली नहीं है और ऊपरी शिमला में ऐसे कई क्षेत्र है, जहां पर सड़कों पर बर्फ जमी हुई है और हादसों का खतरा बना हुआ है। शिमला पुलिस ने स्थानीय लोगों समेत सैलानियों को भी गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतने की अपील की है।
घायलों की सूची
ठियोग अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलीप टेक्टा ने बताया कि सभी घायलों को उपचार दिया जा रहा है। घायलों में रिपना देवी पत्नी रविंद्र कुमार गांव डाऊच जिला बिलासपुर, रविंद्र पुत्र कृष्णा राम बिलासपुर, हरि कृष्ण शर्मा खलीनी शिमला, रंजना पुत्री मस्त राम निरमंड जिला कुल्लू, हेमलता पुत्री मस्त राम निरमंड, कुसुम पत्नी राजेंद्र ननखड़ी, अजय पुत्र राजेंद्र कुमार घुमारवीं जिला बिलासपुर, ज्योति पत्नी जयराम गांव शील घाट घुंड ठियोग व बस का चालक संजीव कुमार शामिल है।