टीम जब बाड़ी मझेदवा-सोहनी देवी सड़क पर जा रही थी तो गांव कोटला के पास स्कूल के समीप एक व्यक्ति टीम को देखकर हड़बड़ा गया और भागने लगा। भागते हुए उसने अपनी लोअर की जेब से कोई वस्तु निकालकर नीचे फैंक दी। इस दौरान टीम ने थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया और फैंकी हुई वस्तु को भी बरामद कर लिया। वस्तु की जांच करने पर वह चिट्टा पाया, जिसका वजन 1.42 ग्राम निकला।
इससे पहले भी इस व्यक्ति के खिलाफ घुमारवीं थाना में चिट्टे का मामला दर्ज है। वहीं नवयुवकों को नशे की दलदल में धकेलने वाले उक्त व्यक्ति के खिलाफ गांव के लोगों में काफी रोष है। पुलिस थाना घुमारवीं में व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डीएस पी अनिल ठाकुर ने की है।