सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त वाहन को रोका। पुलिस ने ट्रक चालक को वाहन के दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसैंस दिखाने को कहा लेकिन चालक न तो ड्राइविंग लाइसैंस दिखा पाया और न ही ट्रक के कागजात ।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भैंसें भरी हुई पाई गईं। पुलिस ने ट्रक चालक के साथ ट्रक में बैठे एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया तथा ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मट्टनसिद्ध में भैंसों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। चालक द्वारा ट्रक के दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसैंस न दिखा पाने के कारण पुलिस ने धारा 11(डी) पशु क्रूरता अधिनियम व 177,181,192,196 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।