बिलासपुर : सरकार विकास की बात तो करती है परंतु हकीकत में कुछ और ही सामने आता है। वहीं बिलासपुर में सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है । परंतु इन सड़कों को ठीक करने के लिए सरकार व प्रशासन कोई कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है । सरकार के मंत्रियों को फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां मिली है तो शायद सड़क में पड़े खड्डों का अहसास मंत्रियों को नहीं होता है।
वहीं बिलासपुर के बस स्टैंड चौक के पास सड़क की हालत खराब हो चुकी है वहीं कॉलेज चौक Electricity ऑफिस के पास भी सड़क की हालत खराब है । वहीं से बहुत से प्रशासनिक अधिकारी व मंत्री भी जाते है परंतु फिर भी सड़क की हालत को सही नहीं किया जाता है । कई गांव की सड़कों की हालत भी बहुत खराब हो चुकी है ऐसा प्रतीत होता है की यह सड़क नहीं सिर्फ खड्डे ही है।
वहीं सरकार के विधायक सिर्फ तमाशा देखते है जबकि उन्हें सड़कों के हालात को देखते हुए उन्हें सड़कों की स्थिति को ठीक करवाना चाहिए । परंतु ऐसा नहीं किया जाता है ।