हिमाचल : अचानक हुआ कुछ ऐसा की चली गई 6 दुधारू भैंसों की जान - गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

News Updates Network
0

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में एक भयानक बीमारी की चपेट में आने से छः दुधारु भैसों की मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित नगरोटा सूरियां के तहत आती ग्राम पंचायत सिहुणी का है। 


छः की मौत तो अन्य हैं ग्रसित

मिली जानकारी के मुताबिक सिहुणी पंचायत के गांव चननी के रहने वाले दो व्यक्ति वाग हुसेन व फकर दीन की छः भैंसों की किसी भयानक बीमारी की चपेट में आने के कारण मौत हो गई, जबकि इनकी अन्य भैंसे भी बीमारी से ग्रसित हो गई हैं। 


बताया जा रहा है कि ये दोनों परिवार बेहद ही निर्धन हैं। ऐसे में इनकी रोजी रोटी का साधन इनकी भैंसे ही हैं। वहीं, अब अचानक से उनकी भैंसों की मौत हो जाने के चलते दोनों परिवारों के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

मुआवजा देने की बात कही

उधर, यह सूचना पाकर प्रदेश राष्ट्रीय लघु बचत के उपाध्यक्ष संजय गुलेरिया ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम ज्वाली से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात की। 


बीमारी कि की जाए जांच

इसके उलावा उन्होंने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को शीध्र ही इस बिमारी के रोकथान के लिए कदम उठाने व विभाग की ओर से एक टीम तुरंत मौके पर भेजने की बात भी की ताकि इस बात का पता चल पाए कि आखिरकार इन पशुओं की मौत हुई कैसे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top