बिलासपुर : नम्होल के दगसेच गांव में गौशाला जलकर राख, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

News Updates Network
0
नम्होल के गांव दगसेच के निवासी नानक राम ने जानकारी देते हुए बताया की गरीब परिवार की गौशाला पिछली रात जलकर राख हो गई यह भीषण अग्निकांड गांव दगसेच मैं श्रीमती रोशनी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय नंदलाल जी की गौशाला के दो कमरे सामान सहित जलकर राख हो गए जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों की मदद से तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से समय पर दो बकरियों को एक गाय को बचा लिया गया अनुमानित जले हुए सामान की कीमत 1 लाख ₹20000 तक आंकी जा रही है रोशनी देवी ने प्रशासन और पंचायत प्रधान से अपील की है की कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करे ताकि दोबारा गौशाला को बना सकें और पशुचारा ले सकें ताकि परिवारिक जीवन सही चल सके ।

हम प्रशासन व पंचायत प्रधान से उम्मीद करते हैं कि जल्दी से जल्दी मदद करे रोशनी देवी ने कहा की हम इतने सक्षम नहीं हैं की जल्दी कुछ कर सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top