PM मोदी की सुरक्षा चूक में विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब सरकार को ठहराया जिम्मेदार

News Updates Network
0
शिमला: शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर अपनी कांग्रेस पार्टी को निशाने पर ले लिया है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पक्ष लेते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

जांच करने की कही बात:

बता दें कि विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक चिंताजनक है। उन्होंने पंजाब सरकार को जाँच करने की सलाह दी है। 

विक्रमादित्य ने लिखा कि वैसे तो पंजाब सरकार पर टिप्पणी करना हमारे कार्य अधिकार से अलग है। मगर पिछले कल जो घटनाक्रम वहाँ पर हुए हैं वह बहुत चिंताजनक है,देश के प्रधानमंत्री वह चाहे किसी भी राजनैतिक दल से क्यों न हो (हम भी उनकी और उनके दल की राजनैतिक सोच से बिलकुल भी इत्तफ़ाक़ नहीं रखते) की सुरक्षा में इस तरीक़े का लैप्स हैरान करने वाला है। 

जिसकी पंजाब सरकार को तुरंत जाँच करवानी चाहिए और जिन अधिकारियों की ओर से इसमें कमी पाई गई है उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। SPG प्रधानमंत्री के अंदर के सुरक्षा घेरे का ख्याल रखता है और जिस भी राज्य या देश में वह जाते हैं बाहर का सुरक्षा घेरा उस राज्य और देश की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दिया जाता है।


इस तर्क से कांग्रेसियों को काटा:

जो तर्क दिया गया है कि प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक पहुँचने का कार्यक्रम था इसी लिए यातायात का इंतज़ाम पूर्ण रूप से नहीं किया गया था ठीक नहीं है क्योंकि हम जानते हैं जब इस स्तर के VVIP का कार्यक्रम होता है तो ऑल्टरनेट रूठ भी तत्कालीन परिस्थिति में निष्क्रमण के लिए रखे जाते हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में उन्हें वहाँ से सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

कांग्रेस शासित राज्य होने के चलते प्रशासन को इस चीज़ का और ध्यान रखना चाहिए था कि इस तरह की कोई भी चूक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ना हों ताकि राजनैतिक दृष्टि से कोई उंगली न उठा सके, अब चूक हुई है।

तो कार्रवाई भी निश्चित तौर से होनी चाहिए। इस घटनाक्रम को राजनैतिक दृष्टिकोण से देखने की कोई आवश्यकता नहीं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top