उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आ रहे थे तो उन्हें नुक्सान पहुंचाने की साजिश के चलते कुछ लोगों ने जानबूझकर उनके काफिले को रोका जोकि निदंनीय घटना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पंजाब में कानून व्यवस्था संभालने पूरी तरह से असफल हुई है, जिसके चलते कांग्रेस को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं।
उन्होंने देश के गृह मंत्री से मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं तथा आज जो घटना हुई है। इसके बारे में कांग्रेस को आने वाले दिनाें जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।