New Year 2022: माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत…13 घायल

News Updates Network
0
जम्मू : हर कोई नए साल के जश्न में डूबा हुआ है। इसी उपलक्ष्य में जम्मू स्थित माता वैष्णो  देवी के मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। रत क़रीब 2:45  बैष्णों देवी भवन में अचनाक भगदड़ मच गई जिस कारण 12 श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 13 श्रद्धालु अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। 

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गए और एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे। इसके  बाद भगदड़ मच गई। इस पूरे घटनाक्रम में 12 लोगों की मौत हुई है। 

उधर, घटना की सूचना के बाद पीएम मोदी ने कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से हुई मौतों से अत्यंत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। उन्होंने कहा कि मैंने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा, उधमपुर के सांसद डॉक्टर जितेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। 

घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता और सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री  राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की गई है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top