पालमपुर : एचआरटीसी की नगरोटा डिपो की बस रानीताल में आज सुबह 7 बजे खराब हो गई। यह बस नगरोटा बगवां से बद्दी-नालागढ़-सोलन के रास्ते शिमला जा रही थी, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बस सिर्फ एक बार नहीं रास्ते में दो बार खराब हुई। बस की हालत को देखते हुए दूसरी बस में सवारियों को भेजा गया, लेकिन इसमें लोगों का काफी वक्त जाया हुआ।
यात्रियों ने एचआरटीसी विभाग से अनुरोध किया है कि ऐसे किसी के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। बसों को रूट पर भेजने से पहले वर्कशॉप में ले जाकर पूरी तरह से मरम्मत करवाएं ताकि आमजन मानस को असुविधा न हो।
आपको बता दें की जो यात्री बस में सफर कर रहे थे उनमें से कुछ यात्रियों के पेपर थे और कुछ यात्री अपने कार्यालय/नौकरी पर जा रहे थे।