रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 रही। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यह भूकंप बीती रात को दो बार हुआ है। पहले भूकंप के झटके रात 12 बज कर 29 मिनट पर किन्नौर में महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 2.6 थी। इसका केंद्र जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर गहराई पर नाको इलाके में था।
इसी तरह से दूसरा भूकंप सुबह 2 बज कर 22 मिनट पर लाहुल स्पीति जिला में हुआ। इसकी तीव्रता 2.5 थी। वहीं, इसका केंद्र लाहुल-स्पीति से 10 किलोमीटर की गहराई पर धर चाओचोधन में था।