हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही हैं, तो वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश की झड़ी लगी हुई है। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले व मैदानी भागों में बारिश का दौर जारी है। लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला जिलों में बर्फबारी हो रही है। शिमला शहर में सीजन का तीसरा हिमपात हुआ है। दोपहर के समय बर्फबारी हुई, जिससे सैलानियों के चेहरे खिल गए। वीकेंड पर शिमला पहुंचे सैलानी यहां के ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड पर बर्फ की फुहार देखकर गदगद हो गए। गत आठ जनवरी को शिमला में पहला और 10 जनवरी को दूसरा हिमपात हुआ था। शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, मशोबरा और नारकंडा में भी बर्फबारी हो रही है। जिले के सेब बाहुल्य इलाकों जुब्बल और खड़ापत्थर में भी हिमपात हुआ हो रहा है। ताजा हिमपात से शिमला में पर्यटकों की आमद और बढऩे के आसार हैं।
खासकर जनजातीय जिलों में तापमान में भारी गिरावट आने से लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में फिलहाल बर्फबारी से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के मैदानी हिस्सों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य पर्वतीय इलाकों में 23, 24 व 25 जनवरी तक अधिकांश स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी भागों में 24 से 26 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा, जबकि मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 24 जनवरी को बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 25 व 26 जनवरी को भी बारिश व बर्फबारी हो सकती है, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।
147 सड़कें बंद
ताजा बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। अधिकांश इलाकों में यातायात और बिजली सप्लाई ठप हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में हुई बर्फबारी से दो एनएच और 147 सड़कें बंद हो गई हैं।