HP News: राजन वर्मा चुने प्रदेशाध्यक्ष, परिवहन मजदूर संघ की सौंपी कमान, मंडी के रजनीश को दिया महामंत्री का ओहदा Read Full News...
Sunday, January 23, 2022
0
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के चुनाव में नालागढ़ के राजन वर्मा को प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है, जबकि मंडी के रजनीश वालिया को महामंत्री बनाया गया। शनिवार को नालागढ़ में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की आम सभा भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता व राजेश ठाकुर की देखरेख में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव कराए गए। इस मौके पर भामसं के कार्यकारी अध्यक्ष मेला राम चंदेल, महामंत्री यशपाल हेटा व जिला महामंत्री राजू भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से हुए चुनावों में पठानकोट के रोहित गुलेरिया को कार्यकारी अध्यक्ष, चंबा के मनजीत सिंह बनियाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मशाला के रणजीत चौहान, केलांग के रणजीत सिंह, हमीरपुर के संतोष कुमार व शिमला के यशपाल शर्मा को उपाध्यक्ष, शिमला के संदीप शर्मा को उप महामंत्री, बिलासपुर से पवन ठाकुर व धर्मशाला के पवन कुमार को प्रेस सचिव, शिमला के अरुण कुमार, रिकांगपिओ से नरेश कुमार, कुल्लू से टेक चंद तथा नालागढ़ से रवि शर्मा को सचिव, नगरोटा बगवां से संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष, बिलासपुर से राज कुमार को संगठन मंत्री, मडी के अशोक वर्मा को मुख्य सलाहकार चुना गया।
Share to other apps