HP News: फरवरी में जनता को समर्पित होगा ईको पार्क Read Full News...

News Update Media
0
पांवटा साहिब के मतरालियों में आईआईएम पांवटा साहिब के नजदीक वन विभाग द्वारा निर्मित ईको पार्क वन विहार को आगामी फरवरी माह से आमजन के प्रवेश हेतु खोलने जा रहा है। इस दौरान छोटी राशि का प्रवेश टिकट लगाकर पार्क को आमजन के लिए खोला जाएगा। इस ईको पार्क को चलाने के लिए ईको टूरिज्म सोसायटी का गठन किया गया है। प्रवेश शुल्क से प्राप्त राशि का प्रयोग पार्क के रखरखाव हेतु किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा 90 लाख रुपए की लागत से पांवटा साहिब में ईको पार्क तैयार करवाया गया है जिसमें नागरिकों की सैर हेतु वाकिंग ट्रैल, पर्यावरण का संदेश देती कलात्मक पेंटिंग्स व मूर्तियां, फूलदार पौधे व घासयुक्त मैदान आदि तैयार किए गए हैं। पांवटा में यह लोगों के घूमने के लिए एकमात्र बड़ा पार्क है, जो लगभग हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसमें एक किलोमीटर तक घूमने के पॉथ-वे भी बनाया गया है। इसके अलावा इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले लगाए गए हैं, ताकि बच्चे अपने परिवार के साथ आकर झूलों का आनंद ले सकें। इसके अलावा इस पार्क में वन विभाग द्वारा अलग-अलग किस्म के फूल पौधों को भी लगाया गया है, जिससे इस पार्क का सौंदर्य ओर ज्यादा बढ़ रहा है। विभाग द्वारा इस पार्क में एक सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया है, जिसमें आई लव पांवटा लिखा गया है। पांवटा के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि 90 लाख से बना वन विहार ईको पार्क लोगों को फरवरी माह में समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क में लोगों के जाने के लिए एक न्यूनतम शुल्क रखा गया है जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top