बिलासपुर : बीते दिनों लंबे समय से एचआरटीसी बिलासपुर में चालक प्रभारी को हटाने की मांग ड्राइवर यूनियन के कर्मचारी कर रहे थे । जिसमें अब चालक प्रभारी को प्रबंधन निगम ने छुट्टी भेज दिया है ।
ड्राइवर यूनियन का कहना :
एचआरटीसी ड्राइवर्स यूनियन के मुख्य सलाहकार राजेंद्र ठाकुर द्वारा बिलासपुर क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को दूरभाष द्वारा 24/01/2022 को गेट बंद करने व काम छोड़ो आंदोलन के बारे में चर्चा हुई । आपको बता दें कि चालक प्रभारी राज कुमार (रत्न) को हटाने के लिए ड्राइवर यूनियन ने 24 जनवरी को गेट बंद करना था । परंतु अब ड्राइवर यूनियन गेट बंद नहीं करेगी । ड्राइवर यूनियन बिलासपुर इकाई के प्रधान जयदेव ठाकुर ने बताया कि चालक प्रभारी को छुट्टी भेज दिया गया है जिसकी जगह पर निरीक्षक को तैनात किया गया है।
एचआरटीसी बिलासपुर ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव ने कहा यदि फिर से छुट्टी पूरी होने के बाद भी राजकुमार (रत्न) को ड्राइवर इंचार्ज पद पर बिठाया गया तो फिर से एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन बिलासपुर आंदोलन करेगी ।
वहीं ड्राइवर यूनियन राज्यस्तरीय मुख्य सलाहकार राजेंद्र ठाकुर का कहना है की यह चालक प्रभारी परिवहन मजदूर संघ,भारतीय मजदूर संघ,निगम प्रबंधन व सरकार को भी बदनाम कर रहा है व कर्मचारियों का शोषण करता है । आरएम बिलासपुर ने कर्मचारियों के हित में काम किया है जिसके लिए हम आरएम बिलासपुर का धन्यवाद करते है । - ड्राइवर यूनियन बिलासपुर