Himachal: घर की छत से टपक रहा है पानी, मकानों के निर्माण पर सवाल

News Updates Network
0
सोलन : चम्बाघाट में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत गरीबों को आबंटित किए गए मकानों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। इन मकानों की सबसे ऊपर मंजिल में रह रहे लोगों के घरों में पानी टपक रहा है। कभी टंकी ओवरफ्लो होने से पानी कमरों में पहुंच रहा है तो कभी कोहरा पिघलने के बाद घरों के अंदर पानी आ रहा है। 

शुक्रवार को यहां पर रह रहे लोगों ने इस संबंध में वीडियो बनाकर नगर निगम की मेयर सहित अन्य अधिकारियों को भेजा। इसके बाद नगर निगम की तकनीकी टीम ने मौके का दौरा किया और रिपोर्ट तैयार की। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर भी मौके पर पहुंची और उन्होंने यहां पर रह रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने पाया कि इन भवनों की सबसे ऊपर की मंजिलों में इस प्रकार की दिक्कत आ रही है। क्योंकि यहां पर सही छत नहीं बनी है। उन्होंने मौके पर नगर निगम के तकनीकी स्टाफ को बुलाया और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य होगा। बता दें कि नगर निगम के यह फ्लैट शुरू से विवादों में घिरे हैं। शुरू में आरोप लगाया गया था कि इन फ्लैटों का कार्य पूरा होने से पहले ही इनका उद्घाटन करवा दिया गया और सबसे ऊपरी मंजिलों में सही तरीके से छत नहीं डाली गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top