मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि एक युवक दीपक कुमार आयु 32 साल पिता का नाम विजय कुमार गाँव जरोट तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा का रहने वाला है। पिछले 3 महीने से जोगीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में एक किराये की दुकान में कोरियर का कारोबार कर रहा था।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस किराये की दुकान पर नारकोटिक्स विभाग द्वारा आज दिनाँक 31 दिसम्बर 2021 दोपहर 2 बजे छापा मारने पर 200 कैप्सूल सपासमोपरोक्सोबोन के बरामद किए गए। जिसके बाद उक्त युवक को सेक्शन 22 NDPS act के तहत पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा युवक से जांच पड़ताल की जा रही है। अतः उक्त युवक को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।