दुर्घटना की बड़ी वजह एमसी कॉम्प्लेक्स सेकेंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है। यह पार्किंग का बोर्ड बिल्कुल एमसी कॉम्प्लेक्स की निचली दुकानों के एंट्री प्वाइंट पर लगा हुआ है।
बाहर से आने वाले सैलानी शहर घूमने के लिए पार्किंग के चक्कर में बोर्ड देख सीधा एंट्री कर जाते हैं। ऐसा नहीं कि यह दुर्घटना पहली बार हुई हो इससे पहले भी दो बार टूरिस्ट पार्किंग का बोर्ड देखकर सीधे सीढ़ियां उतर चुके हैं। जबकि पार्किंग के लिए दूसरी ओर से रास्ता है। गनीमत रह कि गाड़ी में बैठे पर्यटक को कोई चोट नहीं आई। हालांकि गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।