बिलासपुर : बंदला में हाइड्रो कॉलेज बनने के कारण बंदला संपर्क मार्ग पर आए दिन पास ना होने के कारण जाम की स्थिति बनती है । जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी देरी से अपने पड़ाव पर पहुंचती है । बंदला संपर्क मांग पर बहुत सी जगहों पर पास न होने के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है । हालांकि बंदला संपर्क मार्ग बहुत तंग है । यह स्थिति तभी सुधर सकती है जब बंदला संपर्क मार्ग का अपग्रेडेशन होगा ।
हाइड्रो कॉलेज के शिलान्यास पर विधायक सुभाष ठाकुर ने यह कहा था :
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा था कि कभी पिछड़ा क्षेत्र कहा जाने वाला बंदला अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है तथा इसे अंतर्राट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग साइट के रूप में नई पहचान प्रदान की जा रही है। बंदला सड़क को अपग्रेड करवाने के लिए 22 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाई गई है।
यदि 22 करोड़ की डीपीआर बनाई गई है तो बंदला सड़क अपग्रेडेशन का काम आखिर कब होगा ? जब सड़क अपग्रेडेशन की डीपीआर बन गई है तो अपग्रेडेशन का काम क्यों शुरू नहीं किया जा रहा । यह एक बड़ा सवाल है ?