Himachal : Bilaspur : कम्पयूटर, मोटर ड्राईविंग प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन

News Updates Network
0
बिलासपुर - हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम बिलासपुर द्वारा वर्ष 2021-2022 के दौरान जिला बिलासपुर के अनुसूचित जाति से सम्बन्धित युवक-युवतियों को निगम की दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। 

यह जानकारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति विकास निगम के जिला प्रबंधक विपन कुमार ने देते हुए बताया कि आवेदक जिला बिलासपुर का स्थाई निवासी ,अनुसूचित जाति से सम्बन्धित होना चाहिए तथा आवेदक के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35000 रू0 से अधिक न हो या आवेदन आई0आर0डी0पी0/बी0पी0एल0 परिवार से सम्बन्धित होना चाहिए। 

आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक ने बेरोजगार भत्ता/कौशल विकास भत्ता प्राप्त न किया हो, उसका शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक सम्बन्धित दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित सादे कागज पर प्रार्थना पत्र किसी भी कार्य दिवस को निगम कार्यालय बिलासपुर में 15 जनवरी,2022 तक जमा कर सकते हैं। 

अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम बिलासपुर के कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top