जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना कांगड़ा के तहत यह मामला सामने आया है. कांगड़ा की तरसूह पंचायत के प्रधान की संदिग्ध हालात में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि प्रधान अंकुश धीमान ने आत्महत्या की है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
पंचायत प्रधान का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है. घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की पड़ताल की. पहले चर्चा चली थी कि हत्या की गई है, लेकिन पुलिस टीम ने पाया है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है।
डीएसपी सुनील राणा ने बताया तरसूह पंचायत के प्रधान ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर जाकर पुलिस टीम पड़ताल की है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा गया है।
पंचायत प्रधान अंकुश ने घर से थोड़ी दूर पर मोबाइल टावर पर फंदे पर मिला है. जब स्थानीय लोंगों ने शव को पेड़ से झूला हुआ देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, प्रधान अंकुश धीमान ने आत्महत्या क्यों की यह जांच का विषय बन गया है. अंकुश 42 साल के थे।